पैसे के लेनदेन को लेकर की मारपीट , सिटी थाने मे मामला दर्ज
राजगढ़ जिले के ब्यावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारियाबे के रहने वाले दशरथ सिंह तोमर के साथ भगवान सिंह सोंधिया ने पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट करदी जिससे दशरथ सिंह तोमर के सिर मे चोट आई है , दशरथ सिंह तोमर थाने शिकायत लेकर आया था ,एएसआई श्री धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया की शिकायत के आधार पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
2,168 Total Views