पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने, कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह, तंवर के पक्ष में किया रोड शो
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने राजगढ़ कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे है बापू सिंह तंवर के पक्ष में रोड शो किया वहीं राजगढ़ के मंगल भवन में एक आम सभा को संबोधित किया, वही जयवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ एवं लाडली बहन योजना के तहत ₹1500 देने की बात कही, राजगढ़ जिले में पांच विधानसभा हैं जिसमें से वर्तमान में तीन विधायक कांग्रेस के काबिज हैं जिसमें खिलचीपुर से श्री खींची, ब्यावरा से रामचंद्र दांगी व राजगढ़ से बापू सिंह तंवर विधायक हैं, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बापू सिंह को विकास पुरुष बताते हुए पुना चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील की है।
2,121 Total Views