पुलिस ने सेल्फी प्वाइंट के जरिए महिलाओं को किया जागरूक
ब्यावरा। महिला सुरक्षा अभियान के तहत राजगढ़ पुलिस द्वारा ब्यावरा शहर के पीपल चौराहा पर सेल्फी प्वाइंट लगाया गया, जिसमें महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 भी दिया गया। सेल्फी प्वाइंट लगा कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। एसडीओपी श्रीमती नेहा गौर ने बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर चौराहे पर मौजूद लोगों को महिलाओं को जागरूक करने सुरक्षा प्रदान करने आदि की शपथ दिलाई, चौराहे पर सेल प्वाइंट लगने के बाद वहा मौजूद लोगों ने ली सेल्फी।
3,274 Total Views