पारादीप फास्फेट लिमिटेड बिरला ग्रुप, द्वारा कार्यशाला का आयोजन
राजगढ जिले के सारंगपुर में,पारादीप फास्फेट लिमिटेड, कंपनी के बिरला ग्रुप, द्वारा कार्यशाला, का आयोजन किया गया है इसमें, कृषि विकास के वरिष्ठ अधिकारी एस,के उपाध्याय, आसारेटा समिति के प्रबंधक श्री सोलंकी, वही उड़ीसा कंपनी के वरिष्ठ संजीव त्रिपाठी, विभु भूषण मैहर, अजीत राणा, सरोज सिंह, मनीष,शर्मा उपस्थित रहे, उन्होंने बताया की पारा दीप परफेक्ट कंपनी के बिरला ग्रुप, अमेरिका की विश्वसनीय एकमात्र कंपनी है, हमारी गुणवत्ता को लेकर हम बहुत विश्वसनीय हैं, कार्यशाला में डी ए पी खाद, बनाने को लेकर , जानकारियां किसानों को दी गई ओर इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के किसान और व्यापारी संघ मौजूद रहे।