ग्राम पंचायत सरेडी में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान
दिल्ली जैसे हालात पैदा होने की बनी स्थिति
जिले में एक नही बल्कि दो राज्य मंत्री फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं :- ग्रामीण
राजगढ़ जिला मुख्यालय से,महज,7 किलोमीटर दूर लगभग ग्राम पंचायत सरेड़ी में गांव के बाहर कुछ नट समाज के लोग निवास करते हैं नल जल योजना की पाइप लाइन तो डल गई है लेकिन आज तक नहीं उनमें पानी आया है ना ही आवास सुविधा ग्रामीणों को मिल पाई है नट समाज के लोग पानी के टैंकर मंगवा कर,अपनी प्यास बुझा रहे हैं नहीं हेड पंप की सुविधा न ही कोई ऐसी कुएं बावड़ी है जिससे पानी लाकर अपने परिवार को पानी पिला सके ऐसा नहीं है कि ग्राम पंचायत मे,नल जल, योजना नहीं पहुंची है नल जल योजना पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों को आज तक पानी नहीं मिल, सका, मोटी रकम देकर पानी के टैंकर बुलाकर सभी ग्रामीण पानी भरते हैं इसे देखकर ऐसा लगता है कि राजगढ़ मे मोहनपुरा डैम बनने से भी ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं पहुंचा है कहां जा सकता है कि दिल्ली जैसा राज्य में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे है इसी प्रकार ग्राम सरेडी में भी यही हाल देखने को मिल रहा है।
पानी के लिए हांहां कार
नल जल योजना जिले में ठप एक प्रकार से एक शोपीस बन के रह गई है हर जगह पाइपलाइन डालने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नसीब में नहीं हो रहा है जबकि यह योजना 2020 तक पूर्ण होने की कगार पर थी लेकिन अभी तक ग्रामीणों के बीच पानी नहीं पहुंचने से यह योजना पीछे हो गई है।
आवास भी नसीब नहीं ग्रामीणों को
सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास भी कई ग्रामीणों को आज तक नहीं मिले हैं टूटी-फूटी टपरी बनाकर अपना गुजार बसेरा करने को नट समाज के ग्रामीण मजबुर है कई कई जगह तो लकडीयां खड़ी कर उसके ऊपर पलिया डालकर ग्रामीण रह रहे हैं।
17,215 Total Views