परीक्षा के दौरान बालिका का कक्ष बदला तो नाराज हुए पिता
राजगढ़ मध्यप्रदेश में आज से शुरु हुई 5 वी 8 वी की एमपी बोर्ड परीक्षा , राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के शासकीय कन्याशाला स्कूल में 5 वी की छात्रा का कक्ष बदल देने से बालिका के पिता नाराज हो गए और पिता ने जमकर नारजगी जताते हुए विरोध किया हालाकि काफी समय स्टाफ एवं मीडिया के समझाने के बाद वो शांत भी हो गए। आपको बता दे की बालिका प्रियांका चंद्रवंशी कन्याशाला स्कूल में उसके पिता देवराज चंद्रवंशी के साथ पहुंची पिता देवराज चंद्रवंशी ने अपनी बालिका के रोल नंबर के अनुसार उसे परीक्षा हाल में बैठाकर कर चले गए थे परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वो बालिका को लेने पहुंचे तो बालिका दूसरे कक्ष में परीक्षा दे रही थी उसी बात को लेकर देवराज नाराज हो गए। परीक्षा केंद्र अध्यक्ष हर्ष दांगी ने बताया की नियमित शिक्षक की ड्यूटी के कारण कक्ष को बदला गया है और विधिवत तरीके से परीक्षा दिलवाई गई किसी भी छात्र छात्रों को कोई परेशानी नही हुई। इसके बाद बालिका के पिता भी शांत हो कर चले गए थे।
1,517 Total Views