पति पत्नी ने समझाइश पर आपसी विवाद छोड़े तो परिवार में खुशियां लोट आई ।
राजगढ़।। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अगुवाई में जिला परामर्शदाता श्रीमती रश्मि तिवारी, घनश्याम मौर्य,के समक्ष आज 4 प्रकरण जिला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में रखे गये
इनमें एक प्रकरण- पूजा पति कृष्णकांत पुरानी कोतवाली राजगढ़ एवं कृष्णकांत पिता विजय सिंह सोलंकी वार्ड क्रमांक 7 ट्रांसपोर्ट नगर कोकता भोपाल का रखा ।
इस प्रकरण में बहुत समझाने से दोनों पति पत्नि एक दूसरे से काफी समय से चल रहे परिवार में छोटी छोटी बातों मान सम्मान की लड़ाई झगड़े को भूलकर सुलह को राजी हुए ।
इस समझोतै के प्रकरण में श्रीमती रश्मि तिवारी, घनश्याम मौर्य,,ने समझा बुझाकर समझौता कराया एवं अपनी बेटियों की तरह भावी जीवन जीने की समझाइश एवं सलाह देकर बिदा किया । बाकी प्रकरणों में आगामी तिथि तक परिवार में सामंजस्य बनाने की गूढ़ बातों को बताकर उन पर गहन विचार के लिए समय दिया ।
एक दूसरे को माला पहनाई मिठाई खिलाई
जिला परिवार परामर्श केन्द्र के सहयोगी सहयोजक सतीष भटनागर ने भी सहयोग किया।
1,609 Total Views