Tuesday, 16 January, 2024

Rajgarh Khulasa M.P.:- पटवारी राजस्‍व पखवाडा में गांवों में रहकर राजस्‍व की शिकायतों का करें निराकरण – लापरवाही बर्दाश्‍त नही की जाएगी श्री पंवार

विकसित भारत संकल्प यात्रा

पटवारी राजस्‍व पखवाडा में गांवों में रहकर राजस्‍व की शिकायतों का करें निराकरण राज्‍य मंत्री ( स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार कहा जनता के कामों में लापरवाही बर्दाश्‍त नही की जाएगी

जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने जिलेभर में निकाली जा रही संकल्प यात्रा

 

प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार ग्राम पंचायत परसूलिया एवं ग्राम पंचायत शाहपुरा में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में सम्मिलित हुए। उन्‍होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का उददेश्‍य जन-जन को शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि यात्रा में आ रहे आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करें। कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने लाडली बहना आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची ग्राम पंचायत पर दीवार लेखन करने के निर्देश भी दिए। मंत्री श्री पंवार ने योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से संवाद किया व विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।

केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाए

जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार को जनपद नरसिंहगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेडा, अमरदास एवं मवासा, जनपद ब्‍यावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत परसुलिया, जामोनिया, जामी तथा शाहपुरा, जनपद राजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुरा, झंझाडपुर, कचनारिया एवं सुस्तानी, जनपद खिलचीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरिया, जीरापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उचावदा आदि गांवों में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ उन्नत कृषि यंत्र एवं ड्रोन के माध्यम से कीट नाशक एवं उर्वरक छिड़काव की उच्च तकनीकी का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, ताकि किसान इस तकनीकी के उपयोग को अपना सकें। पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

 1,883 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 10,221 Total Views

Search