प्रेक्षकगण ने निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा की
नियम विरूद़ निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के दिए निर्देश
विधानसभा निर्वाचन अन्तर्गत जिले में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक घोलम हसन ओबैदूर रहमान, दशरथ चन्द्र दास, सुनील अंचीपाका, व्यय प्रेक्षक वारीश चन्द्र शुक्ला एवं जितेंद्र कुमार तिवारी तथा पुलिस प्रेक्षक श्री सी कालाई चेलवन ने शुक्रवार को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों एवं निर्वाचन के कार्य से जुडे नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन संबंधी समस्त तैयारियों को अच्छी तरह पूरी कर ली जाएं। जिले में प्रशासन एवं पुलिस की तैयारियां पुख्ता रहें। कहीं भी सुरक्षा व्यवस्था कमजोर न हो। अभ्यार्थिंयो द्वारा किए जा रहे निर्वाचन व्यय पर भी बारीकी से निगरानी रखी जाएं। नियम विरुद्ध धन व्यय न हो यह सुनिश्चित किया जाए। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सघन निगरानी रहे। वाहनों की जांच में लापरवाही न की जाए। सभी मतदान केंद्रो पर बुनियादी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें। एसएसटी दल अपनी जिम्मदारी से कार्य करें।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित ने जिले में मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान दलों का गठन, पिंक बूथ, दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाने वाले बूथ, वल्नरेवल मैपिंग, संवेदनशीन मतदान केंद्र, कम्यूनिकेशन प्लान, व्यय लेखा व्यवस्था, प्रशिक्षण व्यवस्था, ईवीएम की उपलब्धता, कमीशिनिंग एवं अन्य निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जिले की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया । बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी अंशुमन राज द्वारा उनके कार्यक्षेत्र अन्तर्गत निर्वाचन पर निगरानी रखने के लिए तैयार किए गए प्रजेंटेशन की भी सराहना की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज सिंह मीणा ने जिले में निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अक्षय तेम्रवाल, उप जिला निर्वाचन शिवप्रसाद मंडराह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
2,372 Total Views