नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर आरोपी को देहात थाना पुलिस ने लिया हिरासत में
राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपना नगर मे रहने वाले फरियादी की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने वाले भंवरगंज निवासी आरोपी जीशान खान के खिलाफ फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 168/ 2023 धारा 363, 366 आईपीसी एवं पास्को एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और नाबालिक लड़की को राजगढ़ चौराहा स्थित सिविल अस्पताल के समीप फाइनल डायग्नोस्टिक सेंटर एंड पैथोलॉजी लैब से नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर आरोपी को हिरासत में लिया है।