Rajgarh Khulasa M.P.- नाबालिक से दुष्कर्म का मुख्य आरोपी सहित दो अन्य गिरफ्तार

नाबालिक से दुष्कर्म का मुख्य आरोपी सहित दो अन्य गिरफ्तार

ब्यावरा। महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है। जिले में जारी मुस्कान अभियान के तहत थाना ब्यावरा सिटी की पुलिस टीम ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरियादिया (अपहर्ता की माँ) ने थाना आकर रिपोर्ट कराई कि मेरी नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष 10 माह को आरोपी सुनील राव निवासी सुंदरहेडा का बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण अपहरण एवं महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से एसपी वीरेन्द्र सिंह द्वारा मामले की सूक्ष्मता से शीघ्र जाँच करने के निर्देश दिए जो एएसपी मनकामना प्रसाद, एसड़ीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी राजपाल सिंह राठौर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी व अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु एक टीम गठित की गई जो टीम द्वारा अपहर्ता नाबालिग लड़की को तलेन से दस्तयाब कर कथन लिए गए जिसके द्वारा अपने कथन में बताया कि आरोपी सुनील राव निवासी सुंदरहेड़ा का उसे बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया एवं अलग-अलग स्थानों पर रखकर मेरी इच्छा के विरुद्ध मेरे साथ गलत काम किया, पीडिता के कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 366 क, 368, 376 (2एन) एवं 5L/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। मुख्य आरोपी सुनील राव निवासी सुंदरहेड़ा सहित दो अन्य आरोपी नीतेश उर्फ नीलेश बीरबाल पिता गोकुल बीरबाल उम्र 26 साल निवासी कायस्थ मोहल्ला पुरानी पचोर एवं आरोपी इरफान खान पिता अजमत उल्ला खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम मोतीपुरा थाना तलेन को गिरफ्तार किया। चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से जेल राजगढ़ दाखिल किया गया है। इसमें थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी श्री राठौर, उनि. दीपांकर गौतम, जीतेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीना, मआर अंकिता धाकड़ की विशेष भूमिका एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search