नव जाग्रति मंच की पदयात्रा खुजनेर पहुची जहाँ पदयात्रियों का अनेको स्थान पर स्वागत किया गया
खुजनेर।। नव जाग्रति मंच की पदयात्रा खुजनेर पहुची जहाँ पदयात्रियों का अनेको स्थान पर स्वागत किया गया तथा इस मौके श्री सांवलिया सेठ मंदिर के सभागार में इस यात्रा के उद्देश्य को लेकर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से नागरिकों से अपील की गई की लोग अपने कर्तव्यों करे तथा पर्यावरण का सन्तुल बनाये रखने के लिए प्रत्येक नागरिक पौधे रोपकर प्रकृति को भी कुछ देना चाहिए, जनसँख्या विस्फोट से बचने के लिए जनसँख्या नियंत्रण कानून बहुत जरूरी है इसको लागू करने के लिए हर नागरिक को जागरूक होने व सरकार को कानून बनाना चाहिए पालीथिन उपयोग के लिए बने कानून का शतप्रतिशत पालन हो ऐसे ही मुद्दों को लेकर यह पदयात्रा निकली जा रही है जो कि पूर्णतः राजनिनीति से दूर है समिति ने इन मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन पर आम लोगो के हस्ताक्षर लिये जा रहे जे लगभग एक लाख से अधिक हस्ताक्षरो का ज्ञापन 31 मार्च 2023 को समिति द्वारा कलेक्टर को सौपा जाएगा इस यात्रा में मार्ग पर पड़ने वाले ग्रामीण व शहरी स्कूलों में बच्चों के साथ चरवाह7 की जा रही है।
यात्रा संयोजक मनीष विजयवर्गीय हाईकोर्ट एडवोकेट, करण शर्मा एडवोकेट,सुरेश सक्सेना पूर्व बैंक कर्मी,मुकेश जलोदिया नियमित रूप से 250 किमी की पदयात्रा पूर्ण कर चुके। जहाँ भी सुबह यात्रा प्रारम्भ होती वहां एक पारस पीपल का पौधा रोपकर गन्तव्य की ओर रवाना होते है उसी कड़ी में मंडी खुजनेर के मन्कानेश्वर में पीपल का पौधा रोपा गया।