Rajgarh Khulasa M.P.- नपा ने हटाए होर्डिंग्स, बसपा ने किया प्रदर्शन,जिनको होर्डिंग्स लगाने है उनको लेनी होगी नपा से परमिशन-SDM

नपा ने हटाए होर्डिंग्स, बसपा ने किया प्रदर्शन,जिनको होर्डिंग्स लगाने है उनको लेनी होगी नपा से परमिशन-SDM

बहुजन समाज पार्टी के हार्डिंग हटा दिए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं किया धरना प्रदर्शन, नपा अनलीगल तरीके से लगे सभी होर्डिंग को अभियान के तहत हटाया जा रहा

राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर को सुंदर बनाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा ओल्ड एबी रोड स्थित डिवाइडर पर अनलीगल तरीके से लगे होर्डिंग को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर नगर पालिका के द्वारा बहुजन समाज पार्टी के हार्डिंग हटा दिए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया। बसपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका प्रतिनिधि के कहने पर महात्मा ज्योतिबा फूले और बाबासाहेब अंबेडकर जयंती को आधार मानकर हमारे पोस्टर बैनर हटाए गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगभग पांच छह महीने से अन्य पार्टियों के होर्डिंग लगे हुए हैं उनको नहीं हटाया गया। प्रशासन ने हमारे होल्डिंग्स पर कार्रवाई कर दुर्व्यवहार किया है जबकि एसडीएम का कहना है कि सभी के साथ समान व्यवहार किया जा रहा आज रात को सभी हार्डिंग से हटा दिए जाएंगे। जिसको भी अपने हार्डिंग लगाने है उन्हें नगर पालिका प्रशासन से विधिवत परमिशन लेना होगी तभी वे अपने हार्डिंग लगा सकेंगे।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search