नपा ने संत कबीरदास जंयती पर लाड़ली बहनो को बांटे स्वीकृति पत्र
ब्यावरा। सोमवार नगर पालिका परिषद ब्यावरा द्वारा शासन आदेश अनुक्रम में उत्साहपूर्वक संत कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर निकाय के परिषद कक्ष में संत कबीरदास जी के चित्र पर पवन कुशवाह नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि, अतुल जगताप उपाध्यक्ष, अरविन्द शर्मा जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, गोपाल बादशाह सांसद प्रतिनिधि, इन्दर सिंह लववंशी एवं पार्षदो द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर संत कबीरदास जयंती मनाई गई। इस अवसर शासन निर्देशों के पालन में लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, उपाध्यक्ष अतुल जगताप, अन्य नेतागण एवं विक्रम जगताप पार्षद वार्ड क्रं. 02, विष्णु साहू पार्षद वार्ड क्रं.06, गोपाल जाटव पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रं. 09, इकबाल हुसैन पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रं. 10, ज्ञानू विजवर्गीय पार्षद वार्ड क्रं. 12, रामबाबू प्रजापति पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रं. 13 एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी रईस खांन, रूपेश कुमार नेताम, उपयंत्री, कृष्णकान्त शर्मा राउनि आदि कर्मचारीगण द्वारा लाड़ली बहनो को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये है।