नगर में आज निकाली गई भव्य कलश यात्रा, युगपुरुष महामंडलेश्वर परमानंद जी महाराज का आगमन
भक्तों ने की अगवानी, धर्ममय हुआ नगर, जगह जगह पर पुष्प वर्षा
ब्यावरा। राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर आज सर एक बार फिर धर्ममयी रंग से सराबोर होने जा रहा है। स्थानीय अखण्ड परमधाम आश्रम पर 7 दिनों तक श्रीमद भागवत कथा के आयोजन के बाद 5 मई को सर्वजातीय 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। जिसकी शुरुआत आज सुबह 9:00 बजे से अग्रवाल धर्मशाला परिसर से संतों के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई। तो दूसरी ओर भोपाल बायपास स्थित अखंड परम धाम आश्रम में महामंडलेश्वर संत ज्योतिर्मयानंद महाराज भव्य भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा। कथा 4 मई तक चलेगी जबकि 5 मई को सर्वजातीय कन्या विवाह सम्मेलन होगा। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन महामंडलेश्वर 1008 श्री ज्योतिर्मयानंद जी महाराज कर रहे है।
भागवत कथा को लेकर आज नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला से शुरू हुई और साहू धर्मशाला मेन मार्केट अहिंसा द्वार ए बी रोड , विट्ठल वाटिका से होते हुए कलश यात्रा अखंड परमधाम आश्रम पहुंची। नगर मे जगह जगह पर भव्य पुष्पा वर्षा से स्वागत किया गया।