नगर पालिका परिषद ब्यावरा ने रैली निकाल कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
‘‘मतदाता जागरूकता अभियान‘‘ के तहत राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में सुभाष अलावें, तहसीलदार एवं रईस खांन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद ब्यावरा द्वारा नागरिकों को मतदान अधिक से अधिक हो जिसको लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गईं। रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चो द्वारा बडे ही उत्साह के साथ ‘‘सारे काम छोड दो-सबसे पहले वोट दो‘‘ के नारे लागये गये, सुभाष अलावें तहसीलदार द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रैली की शुरूआत की गई, रैली राजगढ रोड स्कूल से प्रारम्भ होकर ,ए.बी. रोड से होती हुई पुराना बस स्टेण्ड ,चिन्ताहरण हनुमान मन्दिर के पास से होकर पीपल चौराहा से होती हुई नगर पालिका कार्यालय के सामने से मुख्य मार्गो से होते हुए राजगढ रोढ स्थित स्कूल में रैली का समापन किया गया। रैली समापन के दौरान रईस खांन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा रैली में सम्मलित सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। रैली में सुभाष अलावे तहसीलदार, रईस खांन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, रूपेश कुमार नेताम उपयंत्री सहित शिक्षक, नगर पालिका कर्मचारी, महिला एवं बालविकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ताए व सायहिकाए, स्कूल के छात्र-छात्राए मौजूद रहें।
2,395 Total Views