Tuesday, 28 March, 2023

Rajgarh Khulasa M.P.- नगर पालिका परिषद का विशेष सम्मेलन आयोजित हुआ,

नगर पालिका परिषद का विशेष सम्मेलन आयोजित हुआ,

बजट अनुमान 2023-24 एवं कई प्रस्तावों पर बनी सहमति।

ब्यावरा। नगर पालिका परिषद कार्यालय में नगर पालिका विशेष सम्मेलन की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र दांगी, श्रीमती लीलादेवी स्वं. फूलसिंह कुशवाह नपा अध्यक्ष, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि पवन कुशवाह, अतुल जगताप नपा उपाध्यक्ष मुख्य रूप से मौजूद रहे। बाजार बैठक वसूली, अस्थाई दखल शुल्क, पशुपंजीयन शुल्क वसूली वर्ष 2023-24 के लिये ठेके पर देने हेतु सर्वानुमति से निर्णय लिया गया। कायाकल्प योजनान्तर्गत नगर के वार्डो में सीसी रोड निर्माण कार्य कराये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति एवं अध्यक्ष के आदेश की पुष्टि पर सहमति बनी, स्वच्छता शाखा में सफाई कार्य हेतु 4 कर्मचारियों को कार्य पर रखे जाने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही का निर्णय लिया गया। निकाय स्वामित्व का तालाब मछली पालन हेतु नियमानुसार कार्यवाही का निर्णय लिया गया, ईदगाह के सामने निर्मित दुकानों का अनुबंध एवं किराया निर्धारण के संबंध में निकाय द्वारा 1200 रूपयें किराया रखने पर सहमति दी गई। बस स्टेण्ड स्थित अतिक्रमण में क्षतिग्रस्त दुकानों के पुनः निर्माण की समयावधि में किराया विलोपित किये जाने का निर्णय सर्वानुमति से लिया गया एवं अन्य विषय में निकाय की संजीवनी क्लीनिक योजना के तहत गुलाब शाह की बाबडी स्थित संजीवनी क्लीनिक निर्माण की सहमति दी गई। साथ ही अन्य विषय अध्यक्ष की स्वीकृति से बैठक में रखे गये। जिन्हे सर्वानुमति से पारित किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती उमा-पनूम मेवाडे, विक्रम जगताप, श्रीमती नेहा-विनीश विजयवर्गीय, गिरिराज शाक्यवार, विष्णु साहू, श्रीमती राजकुमारी-कैलाश कुशवाह, श्रीमती सुमन-हरिश राठौर, श्रीमती ताराबाई-गोपाल जाटव, श्रीमती रूचि-रवि बडोने, ज्ञानचंद (ज्ञानू) विजयवर्गीय, श्रीमती हेमलता-गोपाल शर्मा, श्रीमती राजल बाई-रामबाबू प्रजापति, श्रीमती ज्योति मिस्त्री, श्रीमती जया-मकलेश चौहान, श्रीमती मनीषा-रमेशचन्द्र साहू, श्रीमती सुषमा धाकड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, रईस खांन सहायक ग्रेड-1, रूपेश कुमार नेताम उपयंत्री, हरिश कुमार शर्मा सरानि, कृष्णकान्त शर्मा राउनि, सुरेश साहू सहायक लेखापाल, सुरेन्द्र वर्मा, सुमित पंचोली कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहें। परिषद की बैठक में सम्मलित एजेण्डा अनुसार विषयों पर बिन्दुवार चर्चाए की गई।

 1,220 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search