धूमधाम से मनाई जाएगी महर्षि गौतम की जयंती, होंगे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन
ब्यावरा। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव महर्षि गौतम ऋषि मुनि जी की जयंती चैत्र नवरात्रि गुड़ी पड़वा वर्ष प्रतिप्रदा 22 बुधवार मार्च को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। उक्त निर्णय श्री गुर्जरगौड़ समाज महासभा द्वारा बुधवार रात्रि को गौतम मांगलिक परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह की बैठक में लिया गया, उक्त जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष सुनील उपाध्याय एवं युवा अध्यक्ष रितेश उपाध्याय ने बताया है कि सर्वप्रथम महर्षि गौतम ऋषि मुनि जी की पूजा अर्चना कर अखंड रामायण पाठ आरंभ कर 22 मार्च को हवन शांति अनुष्ठान किया जाएगा ,गौतम जयंती के उपलक्षय समाजजनों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकलीं जाएगी , जिसका समापन गौतम मांगलिक परिसर में होगा, तत्पश्चात यहा महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ जनों व प्रतिभा वान छात्र छात्राओं का सम्मान के साथ पुरस्कार वितरण सहित अनेक कार्यक्रम संपन्न होंगे !बैठक में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।