गरीबों को अब पांच रूपए थाली में दिया जायेगा आज से भरपेट भोजन
नपा द्वारा नगरीय क्षेत्र के 14 पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण कर दीनदयाल रसोई का किया शुभांरभ
ब्यावरा।। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को भरपेट भोजन कराने दीनदयाल रसोई योजना के माध्यम से 5 रूपए में भरपेट थाली भोजन दिया जाएगा। शासान द्वारा प्रति व्यक्ति ₹10 भोजन बनाने वाले के लिए स्वीकृत किए गए हैं । शनिवार को पट्टा वितरण कार्यकर्म आयोजन, तथा 5 रुपये में थाली भरपेट भोजन योजनाओं का शुभारंभ लाइव प्रसारण कार्यक्रम के माध्यम से आयोजन नगर पालिका कार्यालय में किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संबोधित किया गया। राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगरीय क्षेत्रों के 14 पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण किये गये एवं दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद ब्यावरा में आयोजित किया गया। रईस खांन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि श्री बालाजी मन्दिर के सामने स्थित पुराना क्रं. 01 स्कूल के भवन में रसोई योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें गरीबों को अब दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत मात्र 5 रूपये में भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। वही पवन कुशवाह न.पा.अध्यक्ष प्रतिनिधी द्वारा आमजन को संबोधित करते हुये कहा की नगरीय क्षेत्र ब्यावरा में गरीब परिवारों एवं मजदूरो को 5 रूपये में पेटभर कर भोजन कराया जायेगा जिसका समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। उक्त आयोजित कार्यक्रम के दौरान रामचन्द्र दांगी विधायक, दिलवर यादव भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष, पवन कुशवाह न.पा. अध्यक्ष प्रतिनिधि,राजू यादव, इन्दरसिंह लववंशी और आदि जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी सहित आमजन मौजूर रहें।
4,320 Total Views