डायसिस आफ उज्जैन द्वारा संचालित मिशनरी शिक्षण संस्था ज्योति कान्वेंट स्कूल से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फिर माँगा जवाब
ब्यावरा।।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भारत सरकार के अधीन डायसिस आफ उज्जैन द्वारा संचालित मिशनरी शिक्षण संस्था राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में संचालित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल प्राचार्य को अपर सचिव संबद्धता द्वारा पत्र क्रमांक सीबीएसई एफीलिएशन/1030448/2023/ 0453, दिनांक 19/21अप्रैल 2023 को जारी पत्र में संस्था के विरुद्ध शिक्षको द्वारा शिकायत के संबंध में शिक्षकों को अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण वेतन दिए जाने को लेकर निर्देशित किया कि संबद्धता उपनियम चैप्टर 5 तथा विद्यालय का पत्र क्रमांक जेसीएस/ 2013/01 दिनांक 08 जनवरी 2013 का संदर्भ लेते हुए शिकायत के निपटन हेतु टिप्पणी पत्र प्राप्ति के 15 दिन के अंदर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है ।
3,712 Total Views