जेल में बंद कैदी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा समय पर इलाज न मिलने के कारण हुई कैदी की मौत
राजगढ़ जिला जेल में बंद कैदी की शाम 6:00 बजे के लगभग मृत्यु हो गई जब यह खबर परिजनों को लगी तो जेल के सामने परिजनों ने हंगामा कर दिया ,जेल में बंद कैदी, की तबीयत सुबह के समय खराब हो गई जब परिजन कैदी से मिलने पंहुचे तो परिजनों ने जेल विभाग से अस्पताल भर्ती करने को कहा लेकिन जेल विभाग के कर्मचारियों ने इस बात को लेकर मना कर दिया कहा कि हमारे जेल में ही डॉक्टर हैं अस्पताल ले जाने की कोई जरूरत नहीं, जेल में बंद कैदी निवासी सारंगपुर अनीस खान की खबर शाम 6:00 बजे जब परिजनों को दी गई तो इसमें बताया गया कि अब्दुल अनीस को अस्पताल में भर्ती कर दिया लेकिन जब परिजन वहां पहुंचे तो कैदी की मृत्यु हो चुकी थी, परिजनों का आरोप है कि अनीस की मौत जेल में ही हुई है और जेल में बिगर पैसे दिए मिलने भी नहीं दिया जाता था परिजनों का हंगामा देख प्रशासन मौके पर पहुंचा जिसमें राजगढ़ एसडीएम गुलाब सिंह बघेल एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद आदि ने जेल परिसर में जांच पड़ताल की वही मीडिया से रूबरू होकर बताया कि इसकी पूर्ण जांच की जाएगी इसमें जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्यवाई की जाएगी, वहीं परिजनों का, आरोप था कि जेल अधीक्षक ने कई लोगों को अंदर पैसे लेने के लिए छोड़ रखा है विभाग कैदियों से बोलते हैं कि परिजनों से बोलो की पैसा दें ताकि आपको हर सुविधा अंदर मुहीय कराई जाएगी आपको कोई परेशान नहीं करेगा ना ही झाड़ू पोछा लगाना पड़ेगा, इससे पहले भी जेल अधीक्षक नारायण सिंह राणा पर कई आरोप लग चुके हैं, इसके पहले भी कुछ दिनों पूर्व में खिलचीपुर तहसील के आने वाले गांव में एक बुजुर्ग की जेल में ही मौत हो गई थी लेकिन जेल अधीक्षक का कहना था कि उनकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी, वह काफी बीमार थे इस संबंध में न्यायिक जांच भी बीठाई गई।
4,729 Total Views