जिले में मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह,कतार में लग कर रहे हैं मतदान
कलेक्टर ने सभी से मतदान करने की अपील की
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 7 मई को राजगढ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केन्द्रों पर मतदाता कतार में लग कर मतदान कर रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित ने मतदान की शुरूआत में ही मतदान केन्द्र क्रमांक 85 शासकीय सराय विद्यालय पुराना बस स्टेण्ड राजगढ पर पहुंच मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील भी की।
जिले के कन्या शाला हायर सेकेण्ड्री स्कूल राजगढ, ग्राम देवझिरी विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर, शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय सेमलीकलां, शासकीय कन्य शाला हायर सेकेण्ड्री विद्यालय जीरापुर, प्राथमिक विद्यालय प्रतापगंज, उत्कृष्ट विद्यालय राजगढ एवं गंज स्कूल राजगढ मतदान केन्द्रों पर भी मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली।
6,379 Total Views