जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने की कार्यवाही
240 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब 48,000 रुपए, एवं तीन मोटरसाइकिल कीमती ₹3,40,000 रुपए ,कुल कीमती 3,88000 रुपये का मसरूका किया जप्त
ब्यावरा।। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाई, जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश दिये जा रहे हैं वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्यवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना ब्यावरा शहर की तीन पुलिस टीम ने भी तीन अलग अलग स्थान से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश अबस्थी एवं उनकी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17/09/2023 को मुखबिर की सूचना पर थाने की पुलिस टीम के द्वारा तीन अलग अलग स्थान झरखेड़ा जोड ग्राम ढकोरा पुलिया के पास, ग्राम हबीपुरा रपटा के पास छुप कर अवैध शराब बेचने के लिए आ रहैं किं सुचना पर तीनों पुलिस टीम के द्वारा दविश दि गई जो आरोपी सूरज कंजर , दिनेश कंजर, रामविलास नैनावद सर्व निवासी ग्राम दूधी थाना कनवास के जो अपनी अपनी मोटर साइकिलें नीचे पटक कर रात्रि का फायदा उठा कर भाग गए एवं उनकी तीन मोटरसाइकिले सहित हाथ भट्टी की 240 लीटर कच्ची शराब कीमती 48,000 रुपए तीन मोटरसाइकिले कीमत ₹3,40,000 जप्त कुल मशरुका 3,88,000 रुपए, आरोपियो के विरुद्ध थाना ब्यावरा शहर मे अलग अगल धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।