Rajgarh Khulasa M.P.:- जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने की कार्यवाही

जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने की कार्यवाही

240 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब 48,000 रुपए, एवं तीन मोटरसाइकिल कीमती ₹3,40,000 रुपए ,कुल कीमती 3,88000 रुपये का मसरूका किया जप्त

 

ब्यावरा।। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाई, जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश दिये जा रहे हैं वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्यवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना ब्यावरा शहर की तीन पुलिस टीम ने भी तीन अलग अलग स्थान से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश अबस्थी एवं उनकी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17/09/2023 को मुखबिर की सूचना पर थाने की पुलिस टीम के द्वारा तीन अलग अलग स्थान झरखेड़ा जोड ग्राम ढकोरा पुलिया के पास, ग्राम हबीपुरा रपटा के पास छुप कर अवैध शराब बेचने के लिए आ रहैं किं सुचना पर तीनों पुलिस टीम के द्वारा दविश दि गई जो आरोपी सूरज कंजर , दिनेश कंजर, रामविलास नैनावद सर्व निवासी ग्राम दूधी थाना कनवास के जो अपनी अपनी मोटर साइकिलें नीचे पटक कर रात्रि का फायदा उठा कर भाग गए एवं उनकी तीन मोटरसाइकिले सहित हाथ भट्टी की 240 लीटर कच्ची शराब कीमती 48,000 रुपए तीन मोटरसाइकिले कीमत ₹3,40,000 जप्त कुल मशरुका 3,88,000 रुपए, आरोपियो के विरुद्ध थाना ब्यावरा शहर मे अलग अगल धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search