जिला सर्व सेन समाज अध्यक्ष नियुक्त, बैठक में लिया निर्णय
ब्यावरा। अंजनी लाल धाम मंदिर परिसर में जिला सर्व सेन समाज बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात ब्यावरा नगर द्वारा नियुक्ति पत्र कार्यकारिणी को देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात जिला होली उत्सव मिलन के रूप में मनाया गया एवं 17 अप्रैल को भव्य सेन जयंती प्रत्येक नगर में मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। मंचासीन सुपर पावर कमेटी अध्यक्ष राजेश मारू एवं जिला अध्यक्ष जगदीश सेन ब्यावरा एवं विशेष वरिष्ठ जेएल मारोठिया एवं मांगीलाल पटेल के नेतृत्व में जिला बैठक प्रारंभ की गई। सुपर पावर कमेटी के 21 सदस्यों की एक टीम बनाई गई जिनके द्वारा विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से गोपाल निशाना को 2 वर्ष के लिए जिला अध्यक्ष घोषित किया गया, जिसकी स्वीकृति समिति सदस्यो ने प्रदानकी जिसमें सर्वप्रथम हरिशंकर सेन, दयाराम सेन डॉ महेंद्र, डॉक्टर दिनेश, गंगाराम, दिनेश फौजी, मदन लाल, सरपंच महेश राजगढ़ पवन योगेंद्र सुदर्शन पहलवान कैलाश पार्षद विनोद बनवारीलाल, सिद्धनाथ, करण सिंह, दिनेश कोटिया विष्णु पचोर मुकेश चौहान रामबाबू पढ़ाना डॉक्टर दिनेश मुकेश ब्यावरा पप्पू सरपंच रामप्रसाद आचार्य खजुरिया बहादुर अमृत नीरज शिवराज अमर सिंह ब्यावरा सहित समस्त नगर अध्यक्ष उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ दिनेश पूर्व जिलाध्यक्ष माना। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी मनो पढ़ना द्वारा दी गई।
1,443 Total Views