जिला मुख्यालय से हुआ लाड़ली बहना योजना फार्म भरने का शुभारंभ
राजगढ़।। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आज से शुरु हुए फार्म भरना, राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने राजगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 02 में लाड़ली बहना योजना हितग्राही श्रीमती सपना धनगर का फार्म भर कर ज़िले में लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक बापू सिंह तंवर, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, सांसद प्रतिनिधि मनोज हाड़ा, के.पी पवार सहित जनप्रतिनिधि गण अधिकारीगण उपस्थित रहे।