जिला अंजुमन सदर ने रमजान माह में व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन को कराया अवगत
राजगढ़ जिला अंजुमन सदर अब्दुल हनीफ खान ने राजगढ़ कलेक्टर को पत्र लिखकर माह रमजान में शुरू होने वाले रोजे को लेकर शासन से सहयोग की अपेक्षा किहे अंजुमन जिला सदर अब्दुल हनीफ नियाजी ने बताया कि बुधवार से मुबारक रमजान की शुरुआत हो रही है इसी को लेकर राजगढ़ कलेक्टर को पत्र लिखा है की माहे रमजान में लोग इबादत करते हैं रोजे रखकर अल्लाह ताला से अमन चैन की दुआएं करते हैं व,4:00 बजे उठकर सेरी कर रोजे की शुरुआत करते हैं इन सभी बातों को लेकर प्रशासन से मस्जिदों में साफ-सफाई व बिजली पानी को लेकर राजगढ़ कलेक्टर को पत्र लिखा था जिसमें राजगढ़ कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तुरंत नगर पालिका व बिजली विभाग को आदेशित भी किया है।
1,376 Total Views