छत के रास्ते आए बदमाश उड़ा ले गए जेवरात, नगदी
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के हाथीखाना क्षेत्र के एक मकान में छत के रास्ते आए मदमाशो ने चांदी सोने के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साप कर दिया। जानकारी के अनुसार हाथीखाना स्थित रेखा बाई पति दुर्गा लाल पुष्पद के मकान में छत के रास्ते से आये बदमाश घुस गए और मकान में रखे चांदी के कमरबंद पायल, विछिया ,मंगलसूत्र सहित 20 हजार रूपए की नगदी चोरी कर ले गए। चोर चोरी की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोका मुआयना कर मदमाशों की तलाश शुरू कर दी।