गुना हाइवे पर पलटी बस , घायलों को पहुंचाया उपचार के लिए अस्पताल
राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम काचरी जोड़ के पास ग्वालियर से इंदौर जा रही रघुवीर ट्रैवल्स यात्री बस न. MP30.P.0207 गुना हाइवे पर बस पलट गई , घायलों को निकाल कर उपचार के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया ,
सिटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिलने पर हमारी टीम मोके पर पहुंची, बस मे से घायलों को निकाल कर 1033 , 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल भेजा गया जहा पर घायलों का उपचार किया जा रहा , आधा दर्जन लोग घायल हुए, किसी को जनहानी नही हुई मामूली चोटे आई है , जिसमे से एक को थोड़ी ज्यादा चोट आई है , यात्रियों के द्वारा बताया गया की तेज गति से लापरवाही तरीके से बस चला रहा था ट्राइवर , मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।