ग्राम पंचायत उमरेड मे लाडली बहना योजना के तहत अभी तक भरे गये फार्म 17 – सचिव यशवंत चौहान
सुठालिया।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा जनपद पंचायत ब्यावरा की सुठालिया तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उमरेड पंचायत भंवन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनाओं के भरे जा रहे फार्म , अभी तक 17 फार्म भरे गये , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना बड़ चढ़ कर योजना का लाभ लेने फार्म भर रही , वही पंचायत सचिव यशवंत सिंह चौहान , सरपंच प्रेम सिंह सेहरिया , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेवती वर्मा , सुषमा लववंशी सहित सीएम की लाड़ली बहना मौजूद रही।
1,935 Total Views