किसानों ने किया मतदान का बहिष्कार
समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने नही किया मतदान
किसानों को मुआवजा राशि नहीं देने को लेकर पूर्व में मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत कुरावर टप्पे में ग्राम पंचायत बिरगड़ी के ग्रामीणों ने 27 फरवरी को बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण फसल नष्ट हो जाने से किसानों का काफी नुकसान हुआ, नायब तहसीलदार, एसडीएम, क्षेत्रीय विधायक और राज्य मंत्री गौतम टेटवाल द्वारा सर्वे के बाद 7 दिन के अंदर फसल नुकसान का मुआवजा राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया था मगर शासन द्वारा आज तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया, किसानों ने कलेक्टर से मांग की थी कि मतदान से पहले उक्त गांव के किसानों को फसल मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए , मुआवजा नहीं दिया गया तो हम गांव वालो द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जाएगा , आज ग्रामीणों ने सुबह से अभी तक मतदान नहीं किया है , जानकारी लगने पर नरसिंहगढ़ एसडीएम , नायब तहसीलदार का अमला मौके पर पहुंचे जहा ग्रामीणों से बातचीत की मगर ग्रामीणों ने अधिकारियों की बात नहीं मानते हुए मतदान नहीं करने का फैसला किया है जब तक समस्या का निराकरण नहीं होगा तब तक मतदान नहीं करेंगे।
8,328 Total Views