गणगौर पर्व पर महिलाओ ने सामूहिक रूप से निकाला चल समारोह
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर मे देर शाम के समय अग्रवाल समाज. एवं गायत्री परिवार की महिलाओं ने सामूहिक रूप से गणगौर पर्व के उपलक्ष में नगर मे निकाला विशाल जुलुस निकाला।
आपको बतादे महिलाओ को अटल सौभाग्य देने वाला व्रत गणगौर का सामूहिक उज्जवल अग्रवाल समाज एवं गायत्री परिवार की महिलाओं द्वारा ब्यावरा में स्थित अग्रवाल धर्मशाला ओर मा गायत्री मंदिर में किया गया, जिसमें सामूहिक रूप से एक ही प्रांगण के नीचे 13 महिलाओं ने एक साथ में गणगौर व्रत का पूजन व उज्जवन किया गया।
साथ ही महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र व कुशल वैवाहिक जीवन के लिए व अविवाहित कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए इस व्रत को करती हैं
उसी क्रम में देर शाम को महिलाओ के द्वारा सामूहिक रूप से ब्यावरा नगर में चल समारोह निकाला गया जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पीपल चौराहा मुख्य बाजार व सब्जी मार्केट में होते हुए रामलला मंदिर पहुंचा जहां उक्त चल समारोह का समापन किया गया।
1,546 Total Views