गंगा घाट पर भव्य रूप से 1100 दीपों के साथ गंगा आरती का आयोजन
एमपी के राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में पहला गंगा मंदिर जो अजनार नदी के तट पर स्थित है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा गंगा दशमी के दिन की गई थी
लगातार पांच वर्षो से मां गंगा की आरती की जा रही,प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बड़े धूम धाम के साथ दीपदान कर मां गंगा की आरती की गई , आरती बादलपुर आश्रम के पीठाधीश्वर गुरुदेव निलेश शर्मा ,भागवत आचार्य अपूर्व नागर एवं कामेश शर्मा के माध्यम से भव्य आरती संपन्न हुई, नगर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए, जानकारी के अनुसार मां गंगा की आरती को 6 वर्ष हो गए , हर वर्ष बड़े धूम धाम के साथ मां गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा,
मां गंगा शिव के सिर पर विराजमान है,जो मध्यप्रदेश में पहला गंगा मंदिर राजगढ़ जिले के ब्यावरा में ,आरती में सैकड़ो की संख्या में माताएं एवं बहने सम्मिलित हुई
श्री गंगा सेवा समिति परिवार के सभी सदस्यों ने नगर से इतनी बड़ी संख्या में पधारे माता एवं बहनों के लिए आभार प्रकट किया।
6,932 Total Views