खाकरा सवला गांव के खेत मे गेहूं की नरवाई मे सॉर्ट सर्किट से लगी आग
राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खाकरा सवला गांव के किसान मांगीलाल सोंधिया के खेत मे गेहूं की नरवाई मे बिजली के सॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग जैसे ब्यावरा नपा की फायर बिग्रेड को सूचना मिली तत्काल सवला गांव पहुंची जहा मांगीलाल सोंधिया के खेत मे गेहूं की नरवाई मे लगी आग पर काबू पाया जिससे आसपास के किसानो के खेत मे खड़ी गेहूं की फसल को जलने से बचाया , फायर फाईटर रविन्द्र लोधा ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया , दमकाल वाहन चालक रवि शाक्यवार सहित किसान भी मौजूद रहे।