क्षेत्र का विकास हैँ पहली प्राथमिकता – पुरुषोत्तम दांगी
भाजपा की सरकार ने पूरे ब्यावरा क्षेत्र को विकास से वंचित रख भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया हैँ. फलस्वरुप नागरिकों को जो सुविधा मिलनी थी वह नहीं मिली, कांग्रेस सरकार आने पर आम नागरिकों के हितो की रक्षा की जाएगी और सभी को बिना भेदभाव किये बिना शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा.क्षेत्र का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. ब्यावरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी ने उक्त बात अपने ग्रामीण क्षेत्र के सघन जनसम्पर्क के दौरान कही, श्री दांगी गुरुवार को क्षेत्र के नालियाखेड़ी, खेजड़ा महाराजा, धुपचिड़ी, पाडली गुसाई, कानरखेड़ी,
पूरा, सीलखेड़ा, आमडोर सहित अन्य ग्रामो में पहुंचे. वहां उनका ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया.विधायक रामचंदर दांगी ने भी ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने हर मोर्चे पर भाजपा की जन विरोधी नीतियों का डटकर विरोध किया हैँ।
आगे भी हम जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से हल करेंगे
भ्रष्टाचार का पर्याय बनी भाजपा श्री दांगी
भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान तोड़ते हुए सैकड़ो घोटाले किये हैँ. घोटालों की वजह से प्रतिभा वान युवको का भविष्य अंधकार में लटक गया हैँ, आवास योजना सहित अन्य सभी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ हैँ. इसलिए इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी, पुरुषोत्तम दांगी ने अपने प्रवास के दौरान सभी को आश्वत करते हुए कहा कि वह हमेशा से सभी के लिए सर्वसुलभ रहे हैं. आगे भी इसी तरह वह जनता के लिए तत्पर रहेंगे. इस अवसर पर विश्वनाथ दांगी, चैनसिंह गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, विष्णुदेव शास्त्री, विजय बहादुर सिंह, हिरेन्द्र सिंह बना सहित अनेक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
2,626 Total Views