क्राईस्ट कॉलेज के संचालक सुशील प्रसाद को न्यायालय ने भेजा जेल
जमानत याचिका हुई खारिज
ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा भोपाल बायपास स्थित ब्यावरा शहर के क्राइस्ट कॉलेज के संचालक सुशील प्रसाद को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है, आपको बता दें कि बुधवार को सुशील प्रसाद पर छात्राओं को बंधक बनाने व छात्राओं के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में देहात थाना पुलिस ने धारा 420 और 442 में प्रकरण दर्ज किया था। उसके बाद गुरुवार को देहात थाना पुलिस ने सुशील कुमार प्रसाद को न्यायलय में पेश किया जहा पर जमानत अर्जी को खारिज करते हुए न्यायालय द्वारा क्राईस्ट कालेज के संचालक सुशील कुमार प्रसाद को जेल भेजा गया है। आपको यह भी बता दे की सुशील कुमार प्रसाद का न्यायालय पेश होने का विडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।
यह है पुरा मामला
क्राइस्ट कॉलेज में प्रवेश-पत्र लेने आई जीएनएम की छात्राओं को बनाया बंधक, दीवार फांद कर निकली छात्राएं, कॉलेज डायरेक्टर के खिलाफ देहात थाने मे मामला दर्ज
ब्यावरा शहर के भोपाल बायपास स्थित क्राइस्ट कॉलेज आए दिन विवादों में घिरता जा रहा है। क्राइस्ट कॉलेज के प्रबंधन द्वारा प्रवेश-पत्र लेने आई जीएनएम की छात्राओं को कॉलेज परिसर में करीब 2 घंटे तक बंधक बनाया जीएनएम की छात्राओं ने बताया है कि वे क्राइस्ट कॉलेज में प्रवेश-पत्र लेने गई थी लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा हमें बंधक बना लिया गया जैसे-तैसे दीवार फांद कर वहां से निकल पाए। छात्र संगठनों द्वारा कॉलेज परिसर का घेराव करते हुए, भोपाल रोड पर चक्काजाम कर दिया तथा थाने पर एकत्रित होकर क्राइस्ट कॉलेज के प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल एसडीएम सहित प्रशासन की टीम जांच में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि क्राइस्ट कॉलेज को बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी द्वारा जीएनएम हेतु मात्र 60 सीटों के लिए मान्यता प्रदान की गई थी लेकिन कॉलेज मैनेजमेंट के द्वारा करीब सौ छात्राओं को नर्सिंग में प्रवेश दे दिया। जिसमें से 60 जीएनएम की छात्राओं का ही नियमित प्रवेश हेतु यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन हुआ शेष 40 जीएनएम की छात्राओं से कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रवेश शुल्क जमा करा लिया गया मगर उनका यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। कल जीएनएम की छात्राओं की परीक्षा है इसलिए उन्हें आज प्रवेश पत्र देने के लिए बुलाया गया था। शेष 40 जीएनएम की छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया तो कॉलेज मैनेजमेंट की घोर अनियमितता सामने आई। बताया जाता है कि कॉलेज मैनेजमेंट ने उन्हें अगले सत्र के लिए बुक कर लिया था। कॉलेज मैनेजमेंट की घोर लापरवाही के चलते 40 छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया जिसको लेकर क्राइस्ट कॉलेज के डायरेक्टर सुशील प्रसाद के खिलाफ देहात थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।
4,072 Total Views