क्राइस्ट कॉलेज में अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के बाद मंगलवार को जांच करने पहुंचा जांच दल
ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर भोपाल बाईपास पर स्थित क्राइस्ट महाविद्यालय में अनियमितता को लेकर 21 अप्रैल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआई के द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए कॉलेज की मान्यता समाप्त करने की मांग की गई थी। जिसके बाद ब्यावरा एसडीएम के प्रतिवेदन पर कलेक्टर के द्वारा गठित किए गए जांच दल के द्वारा मंगलवार को क्राइस्ट कॉलेज में पहुंचकर दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। इस जांच दल में डिप्टी कलेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य आर के शर्मा, जिला कोषालय अधिकारी आर एल गोलिया शामिल थे। जब खुलासा न्यूज की टीम ने जाँच करने आये जाँच दल के अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया की जाँच टीम ब्यावरा आई थी, हम लोगों ने प्रारंभिक निरीक्षण करा है शिकायत कर्ता जो संगठन है उनको भी बुलाकर बातचीत की है , और कॉलेज की प्रारंभिक जाँच शुरु करदी है, आगे भी गहन जाँच करनी है , उसमे कुछ नए बिंदु भी सामने आये है उन सभी की जाँच की जाएगी।
2,781 Total Views