क्राइस्ट कॉलेज को लेकर छात्र संगठन द्वारा प्रदर्शन व आंदोलन के बाद गठित किया जाँच दल
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में भोपाल बाईपास स्थित क्राईस्ट कॉलेज में व्याप्त अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार तथा छात्र संबंधित समस्याओं को लेकर अभाविप और एनएसयूआई छात्र संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान कई क्षेत्रीय नेता भी प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया गया था, जिसमे छात्र संगठनों द्वारा 8 सूत्रीय मांगे रखी गई थी, उक्त संबंध में कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा एक जाँच कमेटी बनाई जिसमे रत्नेश श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर, आरके शर्मा प्राचार्य शासकीय कॉलेज राजगढ़, आरएल गोलिया जिला कोषालय अधिकारी जाँच कमेटी में रखा गया। जो क्राईस्ट कॉलेज में व्याप्त अनियमितताए, भ्रष्टाचार तथा छात्रों की विभिन्न समस्या की जाँच करेंगे जांच कमेटी संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण एवं स्थानीय साक्ष्य को लेकर 7 दिवस मे जाँच कार्यवाही कर प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। जांच के दौरान एबीवीपी एवं एनएसयूआई छात्र संगठन के प्रतिनिधि से महत्वपूर्ण जानकारी एवं दस्तावेज लिए जा सकते हैं।
इनका कहना है
कलेक्टर द्वारा जाँच कमेटी बना दी गई अब यह आशा है कि जल्द ही निष्पक्ष जांच हो और क्राइस्ट कॉलेज में हुई फीस वसूली एवं विभिन्न व्याप्त समस्याओं का निराकरण जल्द ही किया जाए एवं क्राईस्ट कॉलेज की मान्यता रद्द की जाए। – किशन बैरागीनगर मंत्री ABVP
2,901 Total Views