क्राइस्ट कालेज में मनमानी फीस व डायरेक्टर द्वारा छात्रों को परेशान किये जाने को लेकर ABVP व NSUI ने किया चक्का जाम
राजगढ़ – राजगढ़ जिले के ब्यावरा के नर्सिग व डी एड बी एड कराने वाले क्राइस्ट कालेज में मनमानी फीस व डायरेक्टर द्वारा छात्रों को परेशान किये जाने को लेकर आज ABVP व NSUI दोनो छात्र संगठनों ने कॉलेज के खिलाफ मोर्चा खोल काफी देर कालेज के सामने चक्काजाम किया इसमे कांग्रेस व भाजपा दोनो के जनप्रतिनिधी भी इस आंदोलन में पहुँचे। मौके पर पहुँचे पुलिस व प्रशासन की जांच कर कार्रवाई करने समझाइश के बाद आंदोलन समाप्त किया गया। बता दे कि कल छात्रों की समस्या को लेकर ABVP के छात्र संगठन को कालेज के डायरेक्टर ने गुंडे कहा था उसके बाद शाम को शांति समिति की बैठक में ब्यावरा के कॉंग्रेस विधायक को भी अपमान जनक शब्द कहे थे । ABVP व NSUI दोनो छात्र संगठन की एक ही मांग है कि कॉलेज में ली जा रही ज्यादा फीस की जांच करवाई जाये व छात्रों को बेवजह परेशान करना बंद किया जाये।।