किसान के खेत मे साट सर्किट से लगी आग,दो बीघा का गेंहू खाक, विजली विभाग ने सात साल से नही किया मेन्टीनेश
चार दिन पूर्व ही साट सर्किट से लगी थी आग , नगर सहित खेतो मे झूलते तारो से हो सकता है बङा हादसा
सुठालिया।। मंगलवार सुबह परलापुर के वार्ड क्र 14 दक्न्यापुरा रोङ पर स्थित कालू कुशवाह के खेत मे साट सर्किट से लगी आग मे लगभग दो विगा का गेंहू खाक हो गया।
क्रषक कालू कुशवाह का कहना है की मेरे खेत से बङी छोटी दोनो लाईन जा रही है। लाईन टकराव से उठी चिंगारी से गेंहू मे आग लग गई। जिसे फायर यान की मदद से बुझाया गया।
लगभग सात वर्ष पहले नगर मे ठेकेदार द्वारा नवीन विद्युत लाईन विछाई थी। जिसमे नवीन केवल सहित खम्बे वदलना थे।
उस समय मिलीभगत के चलते कई लाईन पुराने टेङे खम्बो पर ही डालकर ठेकेदार ने इति श्री कर दी।
विगत वर्षो मे नगर के कई स्थान पर केवल झूल रही है। , विजली विभाग का कहना है ।मेन्टीनेश ठेकेदार करता है।
सदर बाजार मे टेङे खम्बे पर झूलते तारो को नगर के लोगो ने रस्सी से बाधा है।
यही स्थित परलापुर,शासकीय विद्यालय के पास सहित अनेक खेतो मे देखी जा सकती है।
किसान की जमीन मे खम्बे डीपी तो लगा दी।अबैध कनेक्शन पर चोरी के केस वनाकर जुर्माना करने वाला विभाग ।मेन्टीनेश के नाम पर पल्ला झाङ लेता है।
समय रहते नगर सहित खेतो मे मेन्टीनेश नही हुआ तो फसल, जानवर सहित जन हानी हो सकती है।
चार दिन पुरानी घटना से नही लिया सबक–
पावर हाउस के समीप ही चार दिन पूर्व पाठशाला के गेंहू के खेत मे डीपी के पास साट सर्किट से आग लगी थी।
इनका कहना है
-फसल कटने के बाद मेन्टीनेश करवा देंगे। किसान अपनी फसल की बोबनी तार से दूर करे। प्रितेश ठाकरे बिजली अधिकारी सुठालिया
1,552 Total Views