Tuesday, 28 March, 2023

Rajgarh Khulasa M.P.- किसान के खेत मे साट सर्किट से लगी आग,दो बीघा का गेंहू खाक, विजली विभाग ने सात साल से नही किया मेन्टीनेश

किसान के खेत मे साट सर्किट से लगी आग,दो बीघा का गेंहू खाक, विजली विभाग ने सात साल से नही किया मेन्टीनेश

 

चार दिन पूर्व ही साट सर्किट से लगी थी आग , नगर सहित खेतो मे झूलते तारो से हो सकता है बङा हादसा

सुठालिया।। मंगलवार सुबह परलापुर के वार्ड क्र 14 दक्न्यापुरा रोङ पर स्थित कालू कुशवाह के खेत मे साट सर्किट से लगी आग मे लगभग दो विगा का गेंहू खाक हो गया।
क्रषक कालू कुशवाह का कहना है की मेरे खेत से बङी छोटी दोनो लाईन जा रही है। लाईन टकराव से उठी चिंगारी से गेंहू मे आग लग गई। जिसे फायर यान की मदद से बुझाया गया।

लगभग सात वर्ष पहले नगर मे ठेकेदार द्वारा नवीन विद्युत लाईन विछाई थी। जिसमे नवीन केवल सहित खम्बे वदलना थे।
उस समय मिलीभगत के चलते कई लाईन पुराने टेङे खम्बो पर ही डालकर ठेकेदार ने इति श्री कर दी।
विगत वर्षो मे नगर के कई स्थान पर केवल झूल रही है। , विजली विभाग का कहना है ।मेन्टीनेश ठेकेदार करता है।

सदर बाजार मे टेङे खम्बे पर झूलते तारो को नगर के लोगो ने रस्सी से बाधा है।

यही स्थित परलापुर,शासकीय विद्यालय के पास सहित अनेक खेतो मे देखी जा सकती है।

किसान की जमीन मे खम्बे डीपी तो लगा दी।अबैध कनेक्शन पर चोरी के केस वनाकर जुर्माना करने वाला विभाग ।मेन्टीनेश के नाम पर पल्ला झाङ लेता है।
समय रहते नगर सहित खेतो मे मेन्टीनेश नही हुआ तो फसल, जानवर सहित जन हानी हो सकती है।

चार दिन पुरानी घटना से नही लिया सबक–

पावर हाउस के समीप ही चार दिन पूर्व पाठशाला के गेंहू के खेत मे डीपी के पास साट सर्किट से आग लगी थी।

इनका कहना है

-फसल कटने के बाद मेन्टीनेश करवा देंगे। किसान अपनी फसल की बोबनी तार से दूर करे। प्रितेश ठाकरे बिजली अधिकारी सुठालिया

 1,552 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में अशांति और अराजकता फैलाने कांग्रेसियों के घिनौने चेहरे लगातार आ रहे सामने – रेणुका सिंह प्रदेश में भय और आतंक का माहौल लाना चाहती है कांग्रेस – कृष्ण बिहारी जायसवाल

छत्तीसगढ़ में अशांति और अराजकता फैलाने कांग्रेसियों के घिनौने चेहरे लगातार आ

 3,019 Total Views

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण 15 विभागों के 55 अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर थे अनुपस्थित, सभी को जारी को हुआ कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण 15 विभागों

 3,127 Total Views

सामाजिक कार्यकर्ते “अण्णा पंडित” यांची सोशल मीडिया वर केलेली बदनामी भोवली… कमाल शेख व त्याच्या साथीदारांवर ॲट्रॉसिटी अंतर्गत गुन्हा दाखल….

क्राइम रिपोर्टर शुभम मिश्रा: कल्याण:(प्रतिनिधी) सामाजिक क्षेत्रात नावलौकिक असलेले ज्येष्ठ समाजसेवक महेंद्र

 3,338 Total Views

कल्याण-डोंबिवली आयुक्त इंदूराणी जाखड यांनी आचारसंहिता सुरळीत पार पडावी या साठी काढलेला बदली आदेश न जुमानता पथक प्रमुख दिवळ्या गोळा करत ‘ब’ प्रभागातच कार्यरत, सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांचा बदली पथक प्रमुख प्रभागात कसा ?

क्राइम रिपोर्टर शुभम मिश्रा: ब्रेकिंग न्यूज : कल्याण -डोंबिवली महानगर पालिका आयुक्त

 4,584 Total Views

Search