काचरी गांव में किसान के खेत मे लगी आग,फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा क्षेत्र कर अंतर्गत आने वाले ग्राम काचरी गांव के रहने वाले किसान इन्दर सिंह सोंधिया के खेत मे कटे हुए गेहूं मे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। उक्त मामले की सूचना जैसे हि फायर बिग्रेड की टीम को लगी तो फायर बिग्रेड वाहन चालक बाबू खान फायर बिग्रेड लेकर पहुंचे जंहा फायर फाईटर रविन्द्र लोधा ने आग पर पाया काबू पाया। और आसपास के किसानो के खेत मे आग् लगने से बचाया , प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदर सिंह सोंधिया के खेत के कटे हुए गेहूं जो आग की चपेट में आए वह जलकर खाक हो गए है।
आपको बता दें ब्यावरा में आसपास के क्षेत्र में स्थित खेतों में प्रतिदिन आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही है जिन पर ब्यावरा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड के द्वारा काबू पाया जा रहा है।
1,834 Total Views