कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को बनाया जाएगा सृमद्धशालीः पुरुषोत्तम दांगी
कई गांवों में किया कांग्रेस ने जनसंपर्क, हुआ जोरदार स्वागत
एमपी के राजगढ़ जिले की विधानसभा सीट 161 कांग्रेस से उम्मीदवार पुरुषोत्तम दांगी का गांव गांव में जनसंपर्क जारी है। जगह जगह पर उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। गांव के हर व्यक्ति से मिलकर पुरुषोत्तम दांगी कांग्रेस को समर्थन देने की अपील कर रहे है। इस मौके पर पुरुषोत्तम दांगी ने गांव में नुक्कड़ सभा के माध्यम से मतदाताओं से कहा कि पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोमवार को अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही वो सबसे पहले महिलाओं के लिए गैस सिलेंडर 500 रूपए प्रतिमाह वाली योजना पर हस्ताक्षर करेगें। और महिलाओं की मिलने वाली हर सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। श्री दांगी ने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार में महिलाएं परेशान है, आंकड़े बता रहे है कि प्रदेश में हर दिन महिलाओं पर अत्याचार बढ़े है, प्रदेश की महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई योजनाओं को बनाया जाएगा जिससे प्रदेश की आधी आबादी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार वचन पत्र के जरिए कई गारंटी प्रदेश की जनता को दे रही है। इसमें महिलाओं को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। कांग्रेस उम्मीदवार का जगह जगह पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। कई गांवो में कांग्रेस उम्मीदवार का साफा बांधकर उनका सम्मान ग्रामीण कर रहे है। विधानसभा ब्यावरा क्षेत्र के चुनाव प्रचार में कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी के साथ विधायक रामचंद्र दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, विश्वनाथ दांगी, लक्ष्मीनारायण यादव सहित कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।
गांव में हो रहा जगह जगह स्वागत-
मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार पुरुषोत्तम दांगी ने ग्राम लकड़िया, मुवालिया, करोदिया, सड़ली, पुरा बरायठा, बरखेड़ा बीर, ईलाहीपुरा, डूंगरपुर, बावड़ी खेड़ा, विजयगढ़, कड़िया चंद्रावत, नईदिल्ली, गोलियापुरा सहित कई ग्राम में कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे व कांग्रेस की योजनाओं के बारे में मतदाताओं को बताते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गांव में उनका जगह जगह पर महिलाओं ने तिलक लगाकर व ग्रामीणों ने साफा बांधकर स्वागत किया।
1,499 Total Views