कांग्रेस पार्टी ने पुरुषोत्तम दांगी को बनाया ब्यावरा विधान सभा से उम्मीदवार
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 88 कैंडिडेट्स के हैं नाम
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखजीतननी नजदीक आती जा रही हैं उतने ही रोमांस मतदाताओं के बीच बढ़ता जा रहा है इसी के चलते रात्रि में कांग्रेस पार्टी द्वारा 88 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कि गई, विधानसभा विधायक उम्मीदवारों की सूची में ब्यावरा विधानसभा से पुरुषोत्तम दांगी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है लिस्ट के जारी होने के बाद सोशल मीडिया न्यूज़ ग्रुपों के माध्यम से लगातार विधानसभा के लोगों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी को बधाईओ का तांता शुरू हो गया है. मानो की नाम आते से जीत सुनिश्चित हो गई हो
पूर्व में भी रह चुके है विधायक
ब्यावरा विधानसभा में पुरुषोत्तम दांगी पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं जो 2008 से 13 तक जनता के बीच रहकर लाडले बने रहे उनके कार्यकाल में जनता का काम बड़े जोर शोर से हुआ बस यही कारण रहा की उनकी लोकप्रियता आज तक जनता के बीच वही 2008 से 13 तक की बनी हुई है प्रत्याशी का नाम घोषित होते ही मानो जनता ने विधायक के रूप में इनको स्वीकार कर लिया है इनके निज निवास पर रात्रि में जनता का जमावड़ा इकट्ठा हो गया दूर-दूर से लोग रात्रि में ही उनसे मिलने के लिए हार माला पहनाने के लिए इकट्ठा होने लगे हालांकि अब देखना बाकी है की भारतीय जनता पार्टी इनका मुकाबला करने के लिए किस उम्मीदवार को टिकट देती है।
क्या कांग्रेस करेगी जीत की हेड्रिक पूरी
पिछले चुनाव में ब्यावरा विधान सभा में दो बार चुनाव हुआ जिसमे कांग्रेस पार्टी ने दोनो चुनाव में भाजपा को पटकनी दी ऐसे में अब तीसरी बार भी क्या इस विधान सभा की जनता भाजपा को हरा कर कांग्रेस को जिता सकती है, क्योंकि इस बार जो कांग्रेस प्रत्याशी खड़ा हुआ है वह आम क्षेत्रीय जनता के लिए विश्वसनीय उम्मीदवार नजर आ रहे है, जो एक निवेदन पर आम जनता के बीच 24 घंटे खड़ा रहता है 2008 से लेकर 2023 तक जनता के बीच वही छवि के रूप में हमेशा नजर आ रहे हैं ऐसे में भाजपा के सामने कड़ी चुनौती है वहीं कांग्रेस वहां तीसरी बार भाजपा को हराकर अपनी जीत की हैट्रिक ब्यावरा विधानसभा में बना सकती है।