कलेक्टर ने किया विभिन्न शालाओं का भ्रमण
राजगढ़।। कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने आज राजगढ़ विकासखंड के बगा संकुल अंतर्गत ग्राम पाड़ली खाती एवं करेडी संकुल अंतर्गत ग्राम मोरपीपली शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक स्तर, एफएलएन, पुस्तकालय क्रियान्वन, गणेश वितरण, पोषण आहार वितरण एवं 03 नवंबर को आयोजित होने वाली स्टेट अचीवमेंट सर्वे परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर दीक्षित द्वारा स्कूल में लगभग एक-एक घंटे स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी हेतु बच्चों को स्वयं के द्वारा करावाया। उन्होंने बच्चों को किस तरह से प्रश्न आएंगे तथा वह कैसे उनका बहुत आसानी से उत्तर दे सकते हैं शिक्षकों को अच्छी तैयारी कराने अध्ययन/ अभ्यास कराने, समय -समय पर प्राप्त साप्ताहिक टेस्ट लेने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर डी.पी.सी. राजेन्द्र कुमार, ए.पी.सी. ओ.पी. नामदेव, निपुण भारत से सुश्री गीताक्षी दीक्षित भी मौजूद रहें।
2,507 Total Views