कलश शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीरुद्र महायज्ञ, शिव पंचायत, हनुमत प्राण प्रतिष्ठा, शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव
राजगढ़ जिले में अजनार नदी की गोद में बसा ब्यावरा शहर के गुना नाका, विश्वनाथ कॉलोनी, दौलत नगर, आदर्श नगर, रेलवे स्टेशन रोड के क्षेत्रवासियों द्वारा श्रीराम जानकी मंदिर विश्वनाथ कॉलोनी में भगवान राघवेंद्र सरकार विश्वनाथ महादेव की कृपा से 9 मार्च तक श्रीरुद्र महायज्ञ, शिव पंचायत, हनुमत प्राण प्रतिष्ठा, शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा। उक्त आयोजन के प्रेरणा स्रोत महामंडलेश्वर महंत रघुनाथ दासजी महाराज राघवेंद्र आश्रम छापरी गुरु स्थान अयोध्या श्रीराम जानकी मंदिर, कथा प्रवक्ता पंडित राजेश रावत जी महाराज, मुख्य यजमान कृष्णपाल सिंह सिकरवार, यज्ञ आचार्य पंडित चतुर्भुज शर्मा खामखेड़ा वाले के सानिध्य में आज सुबह राम जानकी मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो रेलवे तिराहा, गुना नाका, बस स्टैंड, वैष्णोदेवी मंदिर से होते हुए पुनः कथा पंडाल पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। 04 मार्च को मंडप प्रवेश, 05 मार्च को देव पूजन व मूर्ति संस्कार, 06 मार्च को देव पूजन मूर्ति संस्कार अग्नि प्रवेश, 07 मार्च को रथोत्सव 08 मार्च को प्रतिष्ठा हवन आरती, 09 मार्च को पूर्णाहूति एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला एवं कन्याए शामिल हुई और पुलिस यातायात व्यवस्था चाक चौबंध रही।
1,986 Total Views