एम. पी.बिरला सीमेंट द्वारा टेक्नोक्रैट मीट का किया गया आयोजन
ब्यावरा।। देश की अग्रणी सीमेंट उत्पादनकर्ता बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में दिनांक 12/7/2023 को राजगढ़ जिले के ब्यावरा गुना नाका स्थित होटल रेडियन्ट में टेक्नोक्रैट मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 30 से भी अधिक आर्किटेक्ट्स एवं इंजीनियर ने सक्रियता से भाग लिया, कार्यक्रम की शुरुआत तकनीकी ब्रांच मैनेजर योगेश भंडारी ने की,कंपनी के संभागीय सेल्स प्रमुख देवेंद्र चौरासिया ने ब्रांडिंग के महत्व एवं कंपनी के विभिन्न ब्रांड्स की क्वालिटी नियंत्रण प्रक्रिया द्वारा उच्च गुणवत्ता के उत्पाद सप्लाई करने हेतु जानकारी देते हुए आश्वस्त किया,जिसमें ग्राहक सेवा विभाग के संभागीय प्रमुख मनीष जैन ने कंक्रीट निर्माण- गुणवत्ता नियंत्रण से सम्बंधित पहलुओं के बारे में विभिन्न केस स्टडीज के द्वारा इंजीनियर्स को जागरूक किया, इंजीनियर्स की निर्माण साइट्स पर त्वरित तकनीकी वैन एवं बाइक्स की सर्विस प्रदान करने का आश्वासन दिया, जिससे वे अपने ग्राहकों को सही प्रोडक्ट लगाने हेतु निर्देशित कर सकें और कंपनी के नए उत्पाद वाल पुट्टी एवं कंस्ट्रक्शन केमिकल्स के बारे में आशीष सिंह बघेल ने विस्तार से जानकारी दी, वही कंपनी के भोपाल ब्रांच सेल्स मैनेजर योगेंद्र पांडे ने ग्राहकों की मांग के अनुरूप प्रोडक्ट्स की सही समय पर सप्लाई करने के निर्देश दीय,कार्यक्रम में उपस्थित रहे,तकनीकी अधिकारी मनीष तिवारी ने इंजीनियर्स के प्रति धन्यवाद दिया, इस कार्यक्रम मे सेल्स अधिकारी हर्षित बिष्ट और सी एंड एफ राहुल यादव सहित कही लोग मौजूद रहे।