एक अक्टूबर को एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलेगा
भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय एवं शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि देने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी ग्राम, जनपद एवं जिलों में प्रात: 10 बजे से एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
तकनीकी समूह डीएलटीसी की बैठक 29 सितम्बर को
जिला राजगढ में आगामी वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न फसलों के ऋणमान निर्धारित एवं ऋण नीति निर्धारित करने हेतु तकनीकी समूह डीएलटीसी की बैठक 29 सितम्बर, 2023 को सायं 05:00 बजे से कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।