इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की का फोटो एडिट कर किया वायरल – सिटी थाने में मामला दर्ज
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर मे अज्ञात लोगों ने नगर के टाल मोहल्ला सुठालिया रोड निवासी एक 20 वर्षीय लड़की के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की का फोटो एडिट कर किया वायरल, इंस्टाग्राम पर मेसेज करता है की मेने जो फोटो एडिट किया है उससे शादी कर ले , फरियादिया की शिकायत के आधार पर सिटी थाने मे धारा 354C , 354 D IPC , 66A मे मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है।