आवास फाइनेंस कंपनी में पैसे के लेनदेन को लेकर की अज्ञात व्यक्ति ने तोड़फोड़
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में गुना बायपास स्थित रेलवे तिराहे के समीप आवास फाइनेंस कंपनी में पैसे के लेनदेन को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति ने तोड़फोड़ कर दी। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति कुल्हाड़ी लेकर आवास फाइनेंस कंपनी में आया और वहा पर रखे हुए कंप्यूटर, कांच इत्यादि में तोड़फोड़ कर दी। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उक्त व्यक्ति ने किस कारण आक्रोशित होकर फाइनेंस कंपनी में तोड़फोड़ की फिलहाल आवास फाइनेंस कंपनी के प्रभारी ने उक्त घटना की शिकायत सिटी पुलिस थाने में की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
5,231 Total Views