आलमपुरा गांव में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर का किया गया आयोजन
राजगढ़ जिले के ब्यावरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आलमपुरा ग्राम पंचायत भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी, एसडीओपी नेहा गौर, ब्यावरा सिटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर, देहात थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी के द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी।