Rajgarh Khulasa M.P.- आपके सत्कार से अभिभूत हूँ, इसको सूत सहित चुकाऊंगा: नारायण सिंह पंवार

आपके सत्कार से अभिभूत हूँ, इसको सूत सहित चुकाऊंगा: नारायण सिंह पंवार

भाजपा प्रत्याशी ने किया कई गांवों में जनसंपर्क, बोले यह भाजपा सरकार की नीतियों का सत्कार है, आने वाले दिनों में और विकास होगा

161, आपके बीच आने पर जो सत्कार मुझे मिल रहा है, मैं इससे अभिभूत हूँ और आने वाले समय में इस सत्कार को मैं सूत सहित चुकाऊंगा। वास्तव में यह मेरा नहीं भाजपा की नीतियों का सत्कार है और भविष्य में इन नीतियों के बदौलत क्षेत्र में और भी विकास होने वाला है। यह बात भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने मंगलवार को क्षेत्र के कई गांवों में मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने लोगों के हित में कई कार्य किये है। लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है। क्षेत्र में भी भाजपा की सरकार में कई विकास कार्य हुए है। जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम विजयगढ़, रघुनाथपुरा, डुंगपुरा, बावड़ीखेड़ा, रामगढ़, बरखेड़ा वीर, निनोर, बरायठा, संवासी, पूरा जागीर, लकड़िया, बड़ोदिया जागीर, पांजरी, पांजरा, लक्ष्मणपुरा, हेदापुरा, मिठानपुर में संपर्क किया।

नेताओं ने गिनाई भाजपा सरकार की योजनाएं

भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार के पक्ष में जनसंपर्क करने पहुंचे भाजपा नेताओं ने भी लोगों को संबोधित किया और पार्टी के पक्ष में मतदान करने का लोगों से आह्वान किया। वक्ताओं ने सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना सहित कई योजनाओं की याद मतदाताओं को जनसंपर्क के दौरान दिलाई गई। भाजपा प्रत्याशी को गांव गांव में जमकर जनसमर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बद्रीलाल यादव, मानसिंह राजपूत, रामनारायण दांगी, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, इंदरसिंह लववंशी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। आज बुधवार को भाजपा प्रत्याशी द्वारा गांव गुजरिबे, पनाली, रलायती, बख्तावर पुरा, गेहुंखेड़ी, राजपुरा, माधोपुरा, शाहपुरा, बरग्या, जरकड़ियाखेड़ी, आशापुरा, रघुनाथपुरा, परसूलिया में जनसंपर्क किया जाएगा।

 

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search